शीर्ष न्यायालय ने चुनाव विशेषज्ञ संजय कुमार को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 25 अगस्त (ए)) उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महाराष्ट्र में मतदाता सूची से संबंधित गलत सूचना फैलाने के आरोप में चुनाव विशेषज्ञ संजय कुमार के खिलाफ दायर निर्वाचन आयोग की दो प्राथमिकी में उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया है।

प्रधान न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा और वकील सुमीर सोढ़ी की दलीलों पर गौर किया कि चुनाव विश्लेषक द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।