श्रीपद नाइक की सेहत में सुधार :अधिकारी

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

पणजी, 29 अगस्त (ए) कोविड-19 का उपचार करा रहे केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। गोवा स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

नाइक को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित होने के बाद 12 अगस्त को यहां पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘‘नाइक की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और उनके स्वास्थ्य मानक स्थिर हैं तथा श्वसन संबंधी सुधार भी दिखाई दे रहा है। 28 अगस्त को उनकी आरटी-पीसीआर जांच में उनके शरीर में संक्रमण होने का पता चला है।’’

अधिकारी ने बताया कि 48 घंटे के बाद एक बार फिर जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर नाइक की सेहत में काफी सुधार हो रहा है।’’

इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली से एम्स और सेना के कमांड अस्पताल के एक दल ने गोवा जाकर नाइक की जांच की और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लाने संबंधी जरूरतों का आकलन किया।

इस दल ने गोवा के निजी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री के इलाज पर संतोष जताया था।

Facebook
Twitter
Whatsapp