संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई, सात जुलाई (ए) शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की।

राउत ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से कोई बात नहीं की। वह अपने बयानों को लेकर शिवसेना के बागी विधायकों के निशाने पर रहे हैं।

शिवसेना के बागी विधायकों ने राज्यसभा सांसद राउत पर अपनी पार्टी के नेताओं की बजाए राकांपा अध्यक्ष के अधिक करीब होने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि शरद पवार और संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गठन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों के एक समूह की बगावत के कारण 29 जून को एमवीए सरकार गिर गयी थी। इस गठबंधन में शिवसेना के अलावा राकांपा और कांग्रेस भी शामिल थे।

एकनाथ शिंदे ने पिछले बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Facebook
Twitter
Whatsapp