Site icon Asian News Service

संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

Spread the love

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (ए) लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी ने मंगलवार को कहा कि उसके यूट्यूब चैनल को कुछ शरारती तत्वों द्वारा हैक कर लिया गया।

संसद टीवी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हैकर ने चैनल का नाम बदल कर “एथेरियम” (एक क्रिप्टो करेंसी) रख दिया।

बयान में कहा गया है कि बाद में, यूट्यूब ने “सुरक्षा खतरों को स्थायी रूप से दूर” करना शुरू कर दिया।

इसमें कहा गया है, “संसद टीवी पर सीधा प्रसारण सहित इसके यूट्यूब चैनल को 15 फरवरी (सोमवार देर रात एक बजे) को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया।”

संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मंगलवार तड़के पौने चार बजे के आसपास चैनल का सामान्य रूप से प्रसारण बहाल कर दिया।

बयान के अनुसार, भारत में साइबर सुरक्षा की घटनाओं से निपटने वाली नोडल एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इन) ने भी इस घटना की पुष्टि की और संसद टीवी को सचेत किया।

संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट के स्क्रीनशॉट (तस्वीर) सोशल मीडिया पर साझा किये किये गये, जिस पर यह संदेश लिखा है, “इस खाते को यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है।”

Exit mobile version