संसद ने अनुदान की अनुपूरक मांगों और विनियोग विधेयक को मंजूरी दी राष्ट्रीय December 16, 2025Asia News Service Spread the loveनयी दिल्ली: 16 दिसंबर (ए) संसद ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों और संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी दे दी। राज्यसभा ने विनियोग विधेयक को चर्चा के बाद लोकसभा को लौटा दिया। लोकसभा इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है।