लखनऊ: 28 जुलाई (ए)
पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज यानी सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाग लेने की संभावना है।मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, “संसद में आज से शुरू होने वाली ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा को सत्ता पक्ष और विपक्ष को राजनीतिक दलों के स्वार्थ से ऊपर उठकर करना चाहिए। भविष्य में महिलाओं का सिंदूर सुरक्षित रहे और मां को अपने बेटे का बलिदान न देना पड़े, इसके लिए सरकार और विपक्ष को एकजुट होकर ठोस रणनीति बनानी चाहिए। यही समय की जरूरत है।”भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के लोकसभा व राज्यसभा में इस चर्चा के दौरान अपने प्रमुख नेताओं को उतारने की उम्मीद है। विपक्ष इस बहस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी बयानों को लेकर सरकार पर निशाना साध सकता है।