संसद सुरक्षा चूक मामला : वकील को नीलम से मिलने की अनुमति मिली

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जींद (हरियाणा),22 दिसंबर (ए)। अदालत ने संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार नीलम के वकील को उससे मिलने की अनुमति दे दी है, लेकिन परिवार के सदस्य उससे नहीं मिल सकेंगे।

जींद के घसो खुर्द गांव की रहने वाली नीलम के परिजनों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि अदालत ने नीलम के वकील को उससे मिलने की अनुमति दे दी है लेकिन परिवार के सदस्यों को मिलने की अनुमति नहीं मिली है।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा चूक मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में नीलम के अलावा सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत को भी गिरफ्तार किया है।

नीलम ने संसद के बाहर नारेबाजी की थी।

Facebook
Twitter
Whatsapp