सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जींद (हरियाणा), 20 जून (ए) जींद जिले के सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्जन गांव के नजदीक मंगलवार को जींद-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि राकेश (42) अपनी पत्नी कविता (38) और चार बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानीपत से जींद की ओर आ रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी।.पुलिस ने बताया कि हादसे में राकेश, कविता और उनके बच्चे किरण (12), अमित(10) और अरमान (पांच) की मौत हो गई जबकि घटना में शीरत (आठ) घायल है।

सिविल लाइन के थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि परिवार हिसार जिले के बरवाला खंड के अंतर्गत आने वाले खरकड़ा गांव का निवासी था और हादसे के समय जींद से पानीपत जा रहा था।

मृतक राकेश की मां बिंदु देवी ने बताया कि राकेश के ससुर की मौत हो गई थी और कविता बच्चों के साथ सोमवार को शोकसभा में शामिल होने मायके गई हुई थी।

Facebook
Twitter
Whatsapp