सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश बाराबंकी
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बाराबंकी (उप्र), 12 अप्रैल (ए) जिले के कोतवाली रामसनेही घाट के ग्राम मोहम्मद पुर कीरत स्थित ढाबे के निकट मंगलवार को एक पिकअप वैन और ट्रक में टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि कोटवा मार्ग स्थित ग्राम मोहम्मद पुर कीरत के निकट के पनई का पुरवा निवासी राजेंद्र (32) बाराबंकी के कोल्ड स्टोर से पिकअप वैन से क्षेत्र में बर्फ की सप्लाई करने जा रहे थे।

इस बीच, राजेंद्र ने सड़क किनारे वाहन को खड़ा किया। तभी लखनऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आकर बर्फ बेचने वाले 14 वर्षीय दुर्गेश एवं 16 वर्षीय उसके चचेरे भाई जय नारायण और राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन घटनास्थल से करीब ढाई सौ मीटर दूर घिसटता हुआ एक एक पेड़ से जा टकराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

FacebookTwitterWhatsapp