सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक अन्य घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर: 29 फरवरी (ए)। राजस्थान में अलवर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह आगे चल रहे डंपर में एक वाहन के घुस जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से जा रही एक गाड़ी आगे चल रहे डंपर में जा घुसी जिससे उसमें सवार मुस्तकीन (25), राशिद (25) और आसफ अली खान (24) की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति जाहिद (24) गंभीर रूप से घायल हो गया।उन्होंने बताया कि जाहिद को इलाज के वास्ते जयपुर ले जाया गया जबकि जान गंवाने वाले अन्य तीन लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये ।उन्होंने बताया कि इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp