सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, एक अन्य घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

महराजगंज (उप्र): एक मार्च (ए) महराजगंज जिले में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार रात श्याम देउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर हुआ जब बभनौली गांव की निवासी विद्यावती (45), शकुंतला (46) और फूलमती रात में हल्दी की रस्म में शामिल होने के बाद पैदल घर लौट रही थीं।थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने महिलाओं को टक्कर मार दी जिससे विद्यावती और शकुंतला की मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि फूलमती को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।