सत्यपाल मलिक का राजनीतिक सफर: वफादार से विवादास्पद आलोचक तक राष्ट्रीय August 5, 2025Asia News Service Spread the loveनयी दिल्ली: पांच अगस्त (ए)) अनुभवी नेता सत्यपाल मलिक का पांच दशक लंबा राजनीतिक करियर कई राजनीतिक दलों से गुजरा और वह इस दौरान कई उच्च-स्तरीय संवैधानिक पदों पर भी रहे जिसके बाद वह उसी सत्ता प्रतिष्ठान के मुखर आलोचक बन गए जिसकी उन्होंने सेवा की थी।