Site icon Asian News Service

सपा नेता केपी यादव की डेंगू से मौत

Spread the love

लखनऊ,31 अगस्त (ए)। सपा नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री केपी यादव की डेंगू से मौत हो गई। उन्हें गंभीर अवस्था में सोमवार शाम को शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने मरीज को आईसीयू में भर्ती किया था। डायलिसिस भी की थी।

जौनपुर जिले के उतरगांवा निवासी केपी यादव को बीते कई दिनों से बुखार था। उन्होंने जौनपुर के स्थानीय अस्पताल में जांच कराई जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई। परिजनों ने इलाज शुरू कराया। इलाज के बावजूद मरीज की तबीयत बिगड़ती चली गई। गंभीर अवस्था में सोमवार को उन्हें मेदांता की इमरजेंसी में भर्ती किया गया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक डेंगू की वजह से वह शॉक में चले गए थे। चिकित्सा विज्ञान में इसे डेंगू शॉक सिंड्रोम कहते हैं।

Exit mobile version