सपा नेता पर इनाम घोषित करने के आरोप में करणी सेना का कार्यकर्ता गिरफ्तार

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अलीगढ़ (उप्र): 19 अप्रैल (ए)।) समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर इनाम रखने की घोषणा करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

करणी सेना के इसी कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ भी इस तरह आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए बयान दिया था।सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले करणी सेना के नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद करणी सेना के नेता मोहन चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले भी उन पर मुकदमा दर्ज था. बीते हफ्ते मोहन चौहान पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन को गोली मारने वाले को इनाम देने की घोषणा पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इन दोनों मामलों में उन्हें शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है.

FacebookTwitterWhatsapp