सपा सांसद आजम खान की हालत में सुधार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

लखनऊ, 12 मई (ए) कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर है। अस्पताल के चिकित्सक ने इसकी जानकारी दी ।

मेदांता के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने यहां मेडिकल बुलेटिन में बताया कि आजम खान को कोविड-19 के गंभीर संक्रमण के कारण कोविड आईसीयू में रखा गया है हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज उन्हें कम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है।

कपूर ने कहा कि सपा सांसद का इलाज ‘सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल’ के तहत डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है तथा वह पूरी तरह होश में हैं और उन्होंने खाना भी खाया।

उन्होंने बताया कि आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम की स्थिति संतोषजनक है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

गौरतलब है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोरोना संक्रमित होने के कारण नौ मई को सीतापुर जेल से मेदांता लखनऊ में भर्ती कराया गया था।

Facebook
Twitter
Whatsapp