Site icon Asian News Service

समस्तीपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के सात लोगों को गोलियों से भूना, दो की मौत, पांच घायल

Spread the love

समस्तीपुर, 15 नवंबर एएनएस। बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में दीवाली की रात अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के 7 सदस्यों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। वारदात में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना को अपराधियों ने पटाखों के शोर के बीच अंजाम दिया। वारदात की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। 
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में नवादा पंचायत के आइबी रोड स्थित एक चाय दुकानदार सुमित कुमार राय के घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। वारदात में 60 वर्षीय महिला हिलिया देवी और 8 वर्षीय बच्चे अस्मित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गोली लगने से तीन महिला समेत पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को लगभग 10 हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया।  गोली लगने से घायल एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं चार का इलाज दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल और अन्य निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र छानबीन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version