सरकारी छात्रावास में आदिवासी छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, राष्ट्रीय आयोग करेगा जांच

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

इंदौर (मप्र), 15 दिसंबर (ए) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने मध्य प्रदेश के रतलाम में एक सरकारी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में 14 वर्षीय आदिवासी छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत के हफ्ते भर पुराने मामले की जांच का फैसला किया है। आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को नोटिस भी जारी किए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने इंदौर से करीब 140 किलोमीटर दूर रतलाम में सरकारी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में कक्षा नौ की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत का संज्ञान मीडिया की एक खबर के आधार पर लिया और इस मामले की जांच का निर्णय लिया।.

FacebookTwitterWhatsapp