Site icon Asian News Service

सर्प के डसने से माँ-बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर

Spread the love

भिंड (मप्र), 24 सितंबर (ए) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक परिवार के तीन लोगों को सांप ने काट लिया, जिससे इस घटना में मां- बेटी की मौत हो गई, जबकि आठ साल के बेटे की हालत गंभीर है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी।.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना फूप पुलिस थाना क्षेत्र के रानी विरंगवा गांव में शनिवार रात को हुई।.

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि रानी विरंगवा गांव में मुकेश बरेठा पत्नी राधा और दो बच्चों के साथ रहता था। शनिवार की रात मुकेश का परिवार रोज की तरह घर में जमीन पर सोया था। तभी अचानक एक सांप ने उसकी पत्नी, बेटी और बेटे को काट लिया।

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद परिजन एवं गांव के लोग तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने राधा और उसकी 12 साल की बेटी ईशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके आठ साल के बेटे कान्हा की हालत गम्भीर होने से उसे ग्वालियर भेजा गया है।

पाठक ने बताया कि पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

जिला चिकित्सालय में उपचार करने वाले डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया मृतकों के शरीर पर सांप के काटने के निशान देखे गए है। सांप के काटने से ही इनकी मौत हुई है।

Exit mobile version