सहायक उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर,26 दिसंबर (ए)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को सीकर जिले में पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को परिवादी से 50 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार पुलिस थाना फतेहपुर सदर के सहायक उप निरीक्षक इन्तयाज खान को गिरफ्तार किया गया है।परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का भय दिखाकर सहायक उप निरीक्षक इन्तयाज खान ने एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान किया जा रहा है।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए खान को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

बयान में कहा गया है कि आरोपी से पूछताछ जारी है।

FacebookTwitterWhatsapp