Site icon Asian News Service

सांप्रदायिक झड़प में पांच घायल, 32 हिरासत में : इंटरनेट सेवाएं निलंबित

Spread the love

पुणे, 16 मई (ए) महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शेगांव में एक जुलूस को लेकर सांप्रदायिक झड़प में कम से कम पांच लोग घायल हो गए तथा पथराव में कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार रात हुई घटना के बाद अब तक 32 लोगों को हिरासत में लिया है और 150 अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।.अहमदनगर जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर शेगांव में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पथराव के दौरान कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।’’

उन्होंने कहा कि एसआरपीएफ (राज्य रिजर्व पुलिस बल) और दंगा नियंत्रण दस्ते सहित भारी पुलिस बल इस गांव में तैनात है।

राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अहमदनगर में स्थिति नियंत्रण में है। फडणवीस के पास गृह विभाग भी है।

उन्होंने पुणे में कहा, ‘‘जो लोग दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग इस तरह की अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने में मदद कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

Exit mobile version