साठ लाख की अवैध हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजीपुर। जनपदीय पुलिस की स्वाट टीम,सर्विलांस टीम तथा थाना रेवतीपुर की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अन्तर्राज्यीय दो हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे में एक चार पहिया वाहन तथा 603 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रूपये बताई गयी है।
पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर कल मंगलवार को मिली। मुखबीर की सूचना पर तत्पर पुलिस टीम ने बिहार प्रांत से हीरोइन की तस्करी करने आ रहे अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्करों अप्पू राय पुत्र स्व. विजय कुमार राय निवासी ग्राम मुंगाव थाना कोरान सराय जनपद बक्सर बिहार तथा.निरज कुमार राय पुत्र स्व. विजय कुमार राय निवासी ग्राम मुंगाव थाना कोरान सराय जनपद बक्सर बिहार को नगसर मोड़ तिराहा थाना रेवतीपुर गाजीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से डिजायर गाड़ी के ग्लव बॉक्स से कुल 603 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर में मादक पदार्थ विरोधी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। तस्करों को गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष रेवतीपुर आलोक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम व उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल,स्वाट टीम के मुख्य आरक्षीगण सुजीत सिंह, विकास श्रीवास्तव, विनय यादव व जयंत सिंह व आरक्षी ट अजय प्रसाद और आरक्षी राहुल प्रजापति व संगम शुक्ला थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

FacebookTwitterWhatsapp