साधु ने प्रसाद विक्रेता की तलवार से हत्या की

उत्तर प्रदेश संभल
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

संभल (उप्र), एक जून (ए) उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक प्रसाद विक्रेता की एक साधु ने हत्या कर दी। पुलिस ने साधु को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि प्रसाद विक्रेता रमेश गौतम (60) शराब पी रहा था जिसपर रूद्राक्ष गिरि नामक साधु ने उसे ऐसा करने मना किया। मिश्रा के अनुसार तब गौतम ने साधु के साथ गाली-गलौज करने लगा, ऐसे में उसने गुस्से में तलवार से उसकी हत्या कर दी।

मिश्रा ने बताया कि साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस को पूछताछ से पता चला कि आरोपी साधु पर साहिबाबाद थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं और उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Facebook
Twitter
Whatsapp