सार्वजनिक रूप से शराब पीने से युवकों को रोक रहे हेड कांस्टेबल पर हमला

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 23 जुलाई (ए)) दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोक रहे पुलिस के एक हेड कांस्टेल पर युवकों के एक समूह ने कथित रूप से हमला कर दिया। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 19 जुलाई की रात करीब साढ़े 10 बजे ग्रेटर कैलाश थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप इलाके में गश्त कर रहे थे और उन्होंने साउथ एक्सटेंशन-1 में एक रेस्तरां के पास छह से सात लोगों को खुले में शराब पीते देखा।