सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

छत्तीसगढ़ सुकमा
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सुकमा, 31 अक्टूबर (एएनएस ) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के जवान कमल कांत रोहिदास (27) ने शुक्रवार रात अपनी सरकारी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान बीती रात जब अपने बैरक में थे तब उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी। जब जवान रोहिदास के कक्ष में पहुंचे तब उन्होंने वहां उसे गंभीर रूप से घायल देखा। जवानों ने रोहिदास को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि रोहिदास उड़ीसा के झारसुगड़ा जिले का निवासी था। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल कोई भी पत्र बरामद नहीं किया है। उन्होंने हालांकि बताया, अब तक की जांच से जानकारी मिली है कि वह किसी युवती से प्रेम संबंध को लेकर परेशान था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।

Facebook
Twitter
Whatsapp