सीआरपीएफ स्कूल के सामने धमाका, हड़कंप

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedin
Pinterest
Whatsapp

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (ए) । दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपने-अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा. स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इन सब के बीच राहत की बात यह है कि धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है. इसके अलावा फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को मौके पर बुलाया गया है

FacebookTwitterWhatsapp