Site icon Asian News Service

सीएम योगी का आदेश-गौशालाओं में गाय पहनेंगी जूट के कोट, खाएंगी गुड़ और लगाए जाएंगे पर्दे

Spread the love


लखनऊ, 06 दिसम्बर (ए)। योगी सरकार ने सर्दी के मौसम में ठंड से बचाने के लिए गो शाला में रहने वाली गायों को खाने में गुड़ देेेेने और जूट और बोरी के बने कोट पहनाये जाने का निर्देश दिया है । पशु पालन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके अलावा गौशालाओं में जमीन पर पुआल बिछाई जाएगी, ताकि कड़ाके की ठंड में गायों को जाड़े से बचाया जा सके। 
पुश पालन विभाग के संयुक्‍त निदेशक विद्या भूषण सिंह के मुताबिक प्रदेश में 5173 गौशालाएं हैं। यहां पर करीब 5 लाख 26 हजार से अधिक गायें रहती हैं। उन्‍होंने बताया कि जाड़े की शुरुआत के साथ ही गौशालाओं में पुआल बिछाने का काम शुरू कर दिया गया था। लगभग सभी गौशालाओं में गायों के बैठने के लिए पुआल बिछाने का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा गायों के लिए जूट के बोरे से बने कोट की व्यवस्था की जा रही है। इससे गायों को ठंड नहीं लगेगी।  साथ ही गौशालाओं को मोटी पॉलीथीन के पर्दे या तिरपाल से ढका जा रहा है, ताकि ठंडी हवाएं न घुसे। मोटे पर्दे और कवर बनाने के लिए जूट के थैलों व बोरों को एक साथ सिल कर तैयार किया जाता है। गाय के कोट बनाने के लिए उसी जूट के थैले का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे सर्दियों में गर्म रहने के लिए गायों को पहनाया जाएगा। जूट बैग जिला आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रदान किए जाएंगे। कुछ जिलों में ग्राम पंचायतें मनरेगा बजट के तहत गाय के लिए कोट बनाएंगी और पशुशालाओं को पॉलीथिन और अन्य सामग्री के साथ कवर किया जाएगा।

Exit mobile version