Site icon Asian News Service

सीएम योगी का विपक्ष पर हमला,कहा- किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर लोग फैला रहे अराजकता

Spread the love

लखनऊ, 07 दिसम्बर एएनएस। किसानों के आंदोलन और यूपी में सपा के पदयात्रा के बीच यूपी के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने विपक्ष हमला बोला और कहा लोग किसानो के बहाने प्रदेश और देश में अराजकता फैला रहे है। सीएम योगी ने कहा क विपक्षी दल माहौल खराब कर रहे हैं। भोले-भाले किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अराजकता फैलाई जा रही है। उन्हाेंने कहा कि केंद्र ने किसानों के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली में जब शीला दीक्षित की सरकार हारी तो राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस मंडी कानून में संशोधन करेगी। हार के लिए राहुल ने उसी को कारण माना था। यूपीए और कांग्रेस ने कभी किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाया। अब कृषि संबंधी कानूनों को लागू किया गया तो उसका विरोध किया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि बिल को संसद की स्थाई समिति में रखकर विस्तृत चर्चा की गई थी। बैठक में अकाली दल, सपा, टीएमसी, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेताओं ने राज्यों को एक्ट में संशोधन करने और मॉडल एक्ट लागू करने की वकालत की थी। जिसके तहत वन नेशन वन मंडी की परिकल्पना को लागू किया जा सके। अब वही लोग भोले भाले किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अव्यवस्था पैदा करना चाहते हैं। 
सीएम योगी ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने एपीएमपी एक्ट के संशोधन का वादा 2019 के चुनाव में घोषणा पत्र में भी किया है। अब मोदी सरकार ने संशोधन किया है तो यह लोग अव्यवस्था फैला रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों को जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए। इन लोगों ने संसद में भी, सरकार में रहते हुए भी और 2019 के चुनाव के बाद संसद की स्थाई समिति की बैठक में भी इस बिल का समर्थन किया था।
सोमवार की सुबह किसानों के आंदोलन में पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर भी सीएम योगी ने निशाना साधा। योगी ने कहा कि आप सरकार ने नए कानूनों का नोटिफिकेशन भी जारी किया था। अब किसानों को बरगलाकर भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं।सीएम योगी ने कहा कि 2010-11 में केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी राज्य सरकारों को एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए पत्र लिखा था। कांग्रेस और उसे समर्थन करने वाले राजनीतिक दल आज अपने वक्तव्यों से कैसे मुकर सकते हैं। ये भोलाभाले किसानों को बरगला रहे हैं।

Exit mobile version