Site icon Asian News Service

सीओ ने चौकीदार के बेटे से कराई मालिश,जूते पॉलिश को कहा,मना किया तो दी गाली, वीडियो वायरल

Spread the love


फतेहपुर, 25 दिसम्बर एएनएस। यूपी के फतेहपुर जिले में जूता पॉलिश करने और शौचालय साफ करने से मना करने पर सीओ द्वारा चौकीदार के बेटे के साथ गाली-गलौज किये जाने का मामला सामने आया है। चौकीदार ने सीओ खागा पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की एसडीएम से शिकायत की है। यही नही चौकीदार के बेटे ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जिससे हड़कंप मच गया। दूसरी तरफ सीओ ने चौकीदार के बेटे पर जूता चोरी करने का आरोप लगाया है। मामले को संज्ञान में लेकर एसपी ने जांच शुरू करा दी है। जानकारी के अनुसार खागा क्षेत्र के टेनी गांव का रहने वाला कुंजबिहारी कोतवाली में चौकीदार है। कुंजबिहारी ने बताया कि बुधवार की शाम बुखार के कारण उसने अपने बेटे रामबहादुर को ड्यूटी पर भेज दिया था। कोतवाली से उसे सीओ खागा के आवास पर ड्यूटी पर भेज दिया गया। कुंजबिहारी ने एसडीएम खागा को दिए शिकायतीपत्र में कहा है कि सीओ ने बेटे से पैर व पीठ में मालिश करवाई। इसके बाद सीओ ने शौचालय साफ करने के लिए बोला तो रामबहादुर ने मना कर दिया। इससे गुस्साए सीओ ने रामबहादुर के साथ गाली-गलौज की। डर के कारण बेटा, सीओ के जूते और पॉलिश लेकर गांव पहुंच गया। इस मामले पर सीओ अंशुमान मिश्र ने कहा कि रामबहादुर गुरुवार को सुबह उनके जूते लेकर गायब हो गया था और शाम को मनगढ़ंत आरोप लगा वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। 

एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई है। मामले के हर बिन्दु की जांच के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Exit mobile version