सीतापुर में कैदी ने जेल में लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश सीतापुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सीतापुर (उप्र), 29 अक्टूबर (एएनएस )। यूपी के सीतापुर जेल में दहेज हत्या के आरोप में बंद एक कैदी ने गुरुवार को कारागार परिसर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जेल अधीक्षक डी सी मिश्रा ने बताया कि दहेज हत्या के एक मामले में सर्वेश (30) और उसके माता-पिता को करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार करके जिला जेल लाया गया था। कोविड-19 जांच के कारण फिलहाल उन्हें अस्थाई बैरक में रखा गया था।

मिश्रा ने बताया कि दोपहर के भोजन के वक्त सर्वेश और उसका पिता खाना लेने गए थे। वहां सर्वेश ने अपने पिता से कहा कि वह उसका भी खाना अपने साथ बैरक में ले जाए।। उन्होंने बताया कि सर्वेश जब देर तक बैरक में नहीं लौटा तो उसके पिता ने उसकी तलाश की। उन्होंने बताया कि बाद में उसने बैरक से कुछ दूरी पर सर्वेश का शव गमछे से बने फांसी के फंदे से लटकता पाया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर सर्वेश को नीचे उतारकर डॉक्टर के पास ले जाया गया जिसने उसे मृत घोषित कर दिया।

जेल अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp