सीबीआई ने एनएसई की पूर्व एमडी रामकृष्ण को अदालत में पेश किया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, सात मार्च (ए) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण को एनएसई को-लोकेशन मामले में अदालत के समक्ष पेश किया।

जांच एजेंसी ने आरोपी को विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल के समक्ष पेश किया और मामले में उनसे पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत की मांग की।

सीबीआई ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया था जब शनिवार को अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सीबीआई ने हाल में मामले में रामकृष्ण से पूछताछ की थी। इससे पहले आयकर विभाग ने मुंबई और चेन्नई में रामकृष्ण से जुड़े विभिन्न परिसर पर छापा मारा था।

रामकृष्ण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के रडार पर रही हैं।

अदालत ने हाल में पूर्व ग्रुप ऑपरेंटिग ऑफिसर और रामकृष्ण के सलाहकार आनंद को सीबीआई की हिरासत में भेजा था। सीबीआई ने उन्हें चेन्नई से गिरफ्तार किया था।

मामले में यह गिरफ्तारी को-लोकेशन घोटाले से जुड़ी है, जिसकी प्राथमिकी मई 2018 में दर्ज की गयी थी।

FacebookTwitterWhatsapp