Site icon Asian News Service

सीमा द्विवेदी के राज्य सभा पर्चा भरने के बाद जौनपुर में लगा बधाईयों का तांता

Spread the love


जौनपुर 27 अक्टूबर (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की महिला नेता एवं पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने से सीमा के समर्थकों एवं शुभचिंतकों में बेहद खुशी है। उन्होंने आज राज्यसभा के लिये नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया।
जौनपुर के सुजानगंज ब्लॉक के अचकारी गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार पंडित जगदीश द्विवेदी की पुत्रवधू सीमा द्विवेदी तीन बार भाजपा से विधायक रही हैं। राज्य सभा के लिए उनके नाम की घोषणा पर समर्थकों में खुशी छा गई है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के रूप में राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की। वह 1995 में जिला पंचायत सदस्य बनीं। इसके बाद 1996 और 2002 में जिले की गड़वारा विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं। वर्ष 2009 में वह जौनपुर सदर लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Exit mobile version