Site icon Asian News Service

सीयूईटी-पीजी परीक्षा के परिणाम घोषित

Spread the love

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (ए) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा-पीजी (सीयूईटी) के परिणाम घोषित कर दिये, जिसके लिये 6.07 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

सीयूईटी-पीजी के लिये पंजीकृत उम्मीदवारों में 3.02 लाख महिलाएं और शेष पुरुष थे।यूजीसी अध्यक्ष प्रो कुमार के अनुसार, सीयूईटी-यूजी के विपरीत, स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा यानी सीयूईटी पीजी के लिए अंकों का कोई सामान्यीकरण नहीं किया गया है। कुमार ने कहा कि सीयूईटी-पीजी में अंकों का कोई सामान्यीकरण नहीं किया गया है और विश्वविद्यालय ‘रॉ अंकों’ के आधार पर रैंक सूची तैयार करेंगे, न कि एनटीए स्कोर के आधार पर।इसलिए, सभी उम्मीदवारों के लिए एक समान प्रतिस्पर्धा के लिए मैदान प्रदान करने के लिए स्कोर को सामान्य किया जाना जरूरी था। सीयूईटी-यूजी के विपरीत, एनटीए ने स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए विषयवार टॉपर्स की भी घोषणा की है। छह उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। CUET PG 2022 1 सितंबर से 12 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था। इस साल अपने पहले संस्करण में CUET PG के लिए पंजीकरण कराने वाले 6,07,648 उम्मीदवारों में से 3,34,997 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। उम्मीदवार अब cuet.nta.nic.in पर स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

Exit mobile version