Site icon Asian News Service

सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी तरह से क्षम्य नहीं: योगी

Spread the love

जौनपुर 09 मार्च (ए)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद जौनपुर को करीब 899 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास की सौगात दी । उन्होंने सर्वप्रथम कलीचाबाद तिराहे पर नवनिर्मित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण  किया। इसके बाद बी.आर.पी इन्टर कालेज पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सभी की आस्था का सम्मान किया जा रहा है। गरीब कल्याणकारी
योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब परिवार को बिना भेदभाव के दिया जा रहा है।
आज का नया भारत दुनिया में सम्मान बढा रहा है और देश को सुरक्षा भी दे रहा है। उन्होने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था की वजह से जनपद में निवेश आ रहा है, फोर लेन बन रहे है,मुख्यमंत्री ने कहा कि
गोमती नदी पर पुल बन रहे है, चौराहों का सुंदरीकरण हो रहा है, गरीबों को
मुफ्त राशन दिया जा रहा है, ओ.डी.ओपी के तहत जनपद के उत्पाद को वैश्विक
स्तर पर मान्यता दिलाने का कार्य किया जा रहा है। शुद्व पेयजल और हर गरीब
को आयुष्मान कार्ड के द्वारा मुफ्त इलाज किया जा रहा है। अनाथ बच्चों को
बाल सेवा योजना के तहत जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, उनके आश्रय,
शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है और श्रमिकों के बच्चों के लिए विद्यालय
स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज जनपद का अपना मेडिकल कॉलेज है। विकसित भारत की
संकल्पना तभी साकार होगी जब जनपद स्तर पर इसका विकास होगा। जनपद के लिए
कार्ययोजना तैयार हो रही है जनपद की छोटी ईकाई ग्राम पंचायत और नगर
पंचायत है इनको भी विकास के दौड़ के लिए तैयार होना है मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद की धरती परिश्रमी लोगों की धरती है
जिन्होने इस जनपद को नयी पहचान दिलायी इत्र से भी और इमरती से भी। जनपद
जौनपुर के लागों को आदि गंगा गोमती का आशीर्वाद मिला है, यहां के लोगो को
जहां भी मौका मिला है उन्होने अपने आप को साबित किया है। राज्य मंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने
कहा कि आज जनपद के लिए गौरव का विषय है कि वीर और पराक्रमी महाराणा
प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री जी के हाथों हुआ।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी महापुरुषों का सम्मान कर रही
है। आज माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 899 करोड़ की परियोजनाओं का
लोकार्पण शिलान्यास हुआ, जिसकी वजह से जनपद के विकास में और तेजी आएगी,
आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के द्वारा गरीब बेटियों के हाथ पीले
करने का कार्य किया जा रहा है। गरीब असहयों को त्वरित न्याय मिल रहा है।

इस अवसर पर सांसद राज्य सभा सीमा द्विवेदी, विधायक बदलापुर रमेश
चन्द्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, मड़ियॉहू डा.आर.के पटेल,पिडरा अवधेश
सिंह, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, प्रिंशु, जिलाध्यक्ष जौनपुर
पुष्पराज सिंह, मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल,नगरपालिका अध्यक्ष
मनोरमा मौर्य, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र
सिंह, लोकसभा प्रभारी अमरनाथ यादव, समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश
सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़,पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल
शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम अपरजिलाधिकारी द्वय सहित अन्य
जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण सहित आमजनमानस उपस्थित रहे

Exit mobile version