सुलतानपुर में मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सुलतानपुर, 24 अप्रैल (ए)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने शहर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद कथित तौर पर लूट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और तीनों बदमाश घायल हो गए हैं।

सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उन्होंने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सौरमऊ गांव में एक व्यक्ति को गोली मारकर उसका बैग लूटने वाले बदमाशों राहुल उर्फ रंजीत मिश्रा, सचिन जायसवाल और शुभम जायसवाल को शनिवार रात को घेरने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि इस पर बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाई और बदले में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीनों बदमाश और आरक्षी रोहित यादव घायल हो गए।

मिश्रा ने बताया कि इनके पास से दो तमंचे, कारतसू और चाकू बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp