सुशांत मौत मामला: एनसीबी ने मुंबई में मादक पदार्थों के कथित तस्कर को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

मुंबई, दो सितंबर (ए) मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित कथित मादक पदार्थ मामले से तस्कर का ‘संबंध’ माना जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान जैद के रूप में हुई है, जो मुंबई में बड़ी-बड़ी पार्टियों में मादक पदार्थों की आपूर्ति में शामिल रहा है।

एजेंसी के अधिकारियों को उससे पूछताछ के दौरान, राजपूत की लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ दर्ज मादक पदार्थों से संबंधित मामले में ‘महत्वपूर्ण जानकारी’ मिली है।

इससे पहले एजेंसी ने पिछले सप्ताह मादक पदार्थों की कथित तस्करी के लिये पश्चिमी मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद ही इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गोवा के ऐसे कुछ और लोग एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp