सोनिया ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक की, राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने के लिए कहा

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (ए) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र संपन्न होने पर संसद के दोनों सदनों की बैठकें अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि वे अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के बीच उठाएं। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ राज्यवार बैठक की।

बैठक में शामिल एक सांसद ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें अपने क्षेत्रों में जनता से जुड़े राष्ट्रीय मुद्दों को उठाना है। महंगाई, बेरोजागारी, टीकाकरण की धीमी गति, अर्थव्यवस्था की स्थिति जैसे कई मुद्दे हैं जिनको हम जनता के बीच उठाएंगे।’’

FacebookTwitterWhatsapp