Site icon Asian News Service

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प, एक व्यक्ति की मौत, 10 लोग घायल

Spread the love

पुणे (महाराष्ट्र), 11 सितंबर (ए) महाराष्ट्र के सातारा जिले में सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट को लेकर एक गांव में दो समुदायों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 10 लोग घायल हो गए।.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात को खटाव तहसील के पुसेसावली गांव में हुई, जिससे दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियाती उपाय के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।.

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

सातारा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा सात से आठ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

उन्होंने कहा, ‘‘एक समुदाय के कुछ युवाओं द्वारा एक आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, जिससे साम्प्रदायिक झड़पें हुईं और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में बाधा पहुंची।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और स्थिति अब नियंत्रण में है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर हमने जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी है और हम लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान प देने का अनुरोध करते हैं।’’

Exit mobile version