नयी दिल्ली: छह अगस्त (ए)
मुख्यमंत्री ने यहां भारत मंडपम में 29वें दिल्ली पुस्तक मेले के उद्घाटन के मौके पर कहा कि उनकी सरकार ऐसे साहित्यिक आयोजनों का समर्थन करती रहेगी, जिससे प्रकाशकों और पाठक समुदाय को लाभ मिले।गुप्ता ने वहां मौजूद लोगों से कहा, “किताबें ऐसी दोस्त होती हैं जो बिना किसी शर्त के आपके साथ रहती हैं। आज के दौर में, जहां सोशल मीडिया की रील्स का दबदबा है, वहां भी ऐसे लोग हैं जो सच्चे मन से किताबों से प्यार करते हैं।”
उन्होंने कहा, “भारत में पढ़ने-लिखने की परंपरा प्राचीन है। एक अच्छी किताब हमें अपनी दुनिया में खींच लेती है। हम उसके किरदारों में खो जाते हैं और अक्सर उनसे कुछ सीखते हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम हमेशा ऐसे पुस्तक मेलों को बढ़ावा देते रहेंगे, जिससे प्रकाशकों और आयोजन से जुड़े लोगों को मदद मिलेगी।”
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा और उनकी टीम को भी बधाई दी।
दिल्ली पुस्तक मेला 10 अगस्त तक रहेगा।