केंद्रपाड़ा (ओडिशा): 13 अगस्त (ए)
इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।पुलिस ने पीड़िता की 29 वर्षीय करीबी रिश्तेदार को मंगलवार को गिरफ्तार किया था जो किशोरी को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गयी थी जहां किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया गया।
मुख्य आरोपी की पहचान दसवीं कक्षा में पढ़ रही पीड़िता की बुआ हैप्पी मलिक के रूप में हुई है। सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय अदालत द्वारा मलिक की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उसे पहले ही जेल भेज दिया गया है, जबकि चार अन्य को बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी बुआ रक्षाबंधन (नौ अगस्त) पर उसके घर आई और उसने उसे पास के एक गांव के मंदिर ले जाने की पेशकश की लेकिन वह उसे एक सुनसान जगह ले गई जहां चार अन्य लोग पहले से मौजूद थे और उन्होंने किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि अपराध पूर्व नियोजित था और किशोरी की रिश्तेदार ही मुख्य आरोपी है।’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने किशोरी को धमकाया कि यदि उसने इस घटना के बारे में अपने परिवार को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का बयान बुधवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दर्ज किया गया।