स्टेडियम और कैफे के पास बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बगदाद,30 अक्टूबर (ए)। इराक के पूर्वी बगदाद में बम विस्फोट में दस लोगों की मौत और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. यह विस्फोट एक फुटबॉल स्टेडियम और कैफे के पास हुआ. सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस घटना में हताहत हुए अधिकतर लोग फुटबॉल खेल रहे थे. हालांकि, विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस विस्फोट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें भयावह मंजर देखा जा सकता है. अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना में हताहत हुए लोग पास के स्टेडियम में फुटबॉल खेल रहे थे. घायलो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया ।

FacebookTwitterWhatsapp