बस्ती (उत्तर प्रदेश): छह अगस्त (ए)
पुलिस ने बताया कि घटना चार अगस्त को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हुई, जहां भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान रामपति पांडे की उनके पोते ने कथित तौर पर हत्या कर दी।एएसपी ओपी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपने ही दादा की हत्या करने वाले उनके पोते और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में जानकारी मिली है कि पोता अपने दादा से हमेशा पैसे मांगता था, हत्या के दिन भी पोते ने दादा से मोबाइल खरीदने के लिए रुपए मांगे, जब उन्होंने देने से मना कर दिया तो वह इस कदर भड़क उठा कि अपने दादा की निर्मम हत्या कर दी. जांच में शुरू से ही पोते पर पुलिस को शक था, दोनो आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.