Site icon Asian News Service

स्मार्ट मीटर और अधिक बिजली बिल के खिलाफ संतों ने खोला मोर्चा, काशी में आमरण अनशन शुरू

Spread the love

वाराणसी, 09 दिसम्बर एएनएस। यूपी में बिजली विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर की ख़ामियाँ, अधिक बिजली बिल आने और लोगों को अनावश्यक परेशान करने के खिलाफ अब संत समाज ने मोर्चा खोल दिया है। वाराणसी में बुधवार को काशी के संत पातालपुरी मठ में धरने पर बैठ गए। संतों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग आए दिन अनाप-शनाप बिल भेजकर परेशान कर रहा है। बिना किसी सूचना के लाइन काट दी जा रही है। इसके कारण मंदिर मठ अंधेरे में हो जा रहे हैं। संतों ने चेताया कि अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इधर विद्युत बिल को लेकर नरहरपुरा स्थित पातालपुरी मठ में श्री वैष्णो समाज के तत्वावधान में आमरण अनशन शुरू किया गया है। महंत बालक दास महाराज इन गड़बड़ियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनके समर्थन में श्री बिहारी मंदिर बड़ा मंदिर के महंत भी उतर आए हैं। संत समाज के महामंत्री सर्वेश्वर शरण जी महाराज ने कहा कि कई बार देखा गया है कि बिजली विभाग अधिक बिल भेज रहा है।
बालक दास महाराज का कहना है कि बिजली बिल में गड़बड़ियों को दूर कराने के लिए कई बार विभाग से शिकायत की गई बावजूद इसके विभाग के इंजीनियर कान में तेल डाल कर सो रहे हैं। उनको संत समाज की तनिक भी परवाह नहीं है। इस मौके पर महंत ईश्वर दास, महंत राजाराम दास, महंत रामनारायण दास, महंत नरोत्तम दास, पुजारी सत्यनारायण दास, पुजारी रामेश्वर दास, लक्ष्मण दास, विजय राम दास आदि मौजूद रहे। 

Exit mobile version