सड़क हादसे में छह की मौत, 20 घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बालासोर, 22 जनवरी (ए) ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को कोयले से लदी एक ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिदु इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर अपराह्न एक बजकर 40 मिनट पर दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि माल ढोने वाला एक वाहन बस से टकरा गया, जिससे बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। अधिकारी ने कहा, “बस यात्रियों को लेने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, जब यह हादसा हुआ। वह मयूरभंज से भुवनेश्वर जा रही थी। दुर्घटना के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया।”

बालासोर की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रश्मि दलबेहेरा ने कहा कि मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि घायलों को सोरो और बालासोर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp