हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दीफू (असम), 16 मार्च (ए) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में एके श्रृंखला की राइफल और पिस्तौल सहित हथियारों तथा गोला-बारूद का एक गुप्त जखीरा बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.

कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीब कुमार सैकिया ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात दोकमोका थाना क्षेत्र के दोईदक में एक अभियान चलाया और एक एके-56 राइफल, दो पिस्तौल, एक स्टेन गन समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किये।.हालांकि, उन्होंने यह अनुमान नहीं लगाया कि हथियार और गोला-बारूद किसी उग्रवादी संगठन के हैं या नहीं।उन्होंने बताया, “हालांकि हमारे पास जिले में किसी नए चरमपंथी संगठन के बनने की खबर नहीं है, लेकिन पुलिस हमेशा सतर्क रहती है। हम इस बात की पुष्टि पूरी जांच के बाद ही कर सकते हैं कि जखीरा किसका है?”

FacebookTwitterWhatsapp