हरियाणा का वांछित शूटर दिल्ली से अरेस्ट

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली: 11 अगस्त (ए) दिल्ली पुलिस ने यहां छावला इलाके से हरियाणा के 24 वर्षीय एक वांछित शूटर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रोहतक का आरोपी अंकित (24) सात आपराधिक मामलों में कथित तौर पर संलिप्त है और उसकी गिरफ्तारी से सोनीपत में एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गयी है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसके पास से तीन पिस्तौल, एक ‘सिंगल-शॉट’ पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (अपराध शाखा) अमित गोयल ने बताया कि जुलाई में अंकित ने अपने साथियों के साथ एक पुरानी दुश्मनी को लेकर सोनीपत में जयपाल पर कथित तौर पर 10 गोलियां चलायी थीं।

गोयल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंकित छावला इलाके में आएगा। इसके बाद एक दल गठित किया गया जिसने इलाके में छापा मारा और अंकित को पकड़ लिया।

गोयल ने बताया कि उसके खिलाफ दिल्ली तथा हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या के प्रयास और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून तथा शस्त्र कानून के तहत मामलों में कम से कम सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

FacebookTwitterWhatsapp