हरियाणा के 10 जिलों में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव 30 अक्टूबर व 2 नवम्बर को

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चंडीगढ़, सात अक्टूबर (ए) हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 22 में से 10 जिलों में मतदान होगा, जिसके तहत मतदाता जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए 30 अक्टूबर को तथा सरपंचों और पंचों के लिए दो नवम्बर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह घोषणा की।.

राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि सबसे पहले जिन 10 जिलों में मतदान होना है, उनमें भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।.

FacebookTwitterWhatsapp