Site icon Asian News Service

हरियाणा में कोविड-19 के नौ नए मामले आए

Spread the love

चंडीगढ़, नौ अक्टूबर (ए) हरियाणा में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के नौ नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,70,984 हो गई है। हालांकि, इस अवधि में किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या 9,875 पर स्थिर बनी हुई है। यह जानकारी शनिवार को जारी दैनिक बुलेटिन में दी गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को जो नौ नए मामले आए हैं उनमें से छह अकेले गुरुग्राम के हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय 108 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7,60,828 है।राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.68 प्रतिशत है।

Exit mobile version