हरियाणा में मालगाड़ी पटरी से उतरी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चंडीगढ़, सात अगस्त (ए) हरियाणा में रोहतक के खरावड़ पुलिस थाने के पास रविवार को कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया।

रोहतक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने ‘ कहा, ‘‘मालगाड़ी दिल्ली की शकूर बस्ती से रोहतक होते हुए सूरतगढ़ जा रही थी। यह कोयले से लदी थी। ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हो गया।’’

उन्होंने कहा कि रेलवे प्राधिकारी घटना के पीछे के कारणों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद रेलवे के इंजीनियर, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने रेल यातायात बहाल करने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि रेलवे पटरी के जिस हिस्से पर यह हादसा हुआ, वह क्षतिग्रस्त हो गया है।

FacebookTwitterWhatsapp