हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जींद, 19 नवम्बर (ए) हरियाणा में जींद जिले के बीबीपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह सैर पर निकले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि मनोज (22) सुबह अपने चचेरे भाई सचिन तथा पड़ोसी सुमित के साथ सैर के लिए निकला था। जब वह राजकीय स्कूल के पास पहुंचा तो दो युवकों ने मनोज पर गोलीबारी शुरू कर दी। सचिन तथा सुमित ने युवकों को रोका तो उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

इस बीच सदर थाने के जांच अधिकारी रविंद्र ढांडा ने बताया कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp