Site icon Asian News Service

हाईकोर्ट के सामने खड़ी दो कारों में लगी आग

Spread the love

प्रयागराज, एक जून (ए) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के गेट नंबर एक के सामने खड़ी दो कारों में बुधवार को दोपहर आग लग गई जिससे कारों का पिछला हिस्सा और सीटें जल गईं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे उच्च न्यायालय के गेट नंबर एक के सामने खड़ी की गयीं दो कारों में आ लग गई जिससे उनका पिछला हिस्सा और सीटें जल गईं।

उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस अग्नि शमन केंद्र से तीन दमकल गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर भेजी गईं और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। उनके अनुसार घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है।

पांडेय ने कहा कि अक्सर सफाईकर्मी कचरा एकत्र कर उसे जला देते हैं, संभव है कि आग की लपटें इन कारों तक पहुंच गई हों जिससे उनमें आग लगी हो।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरुण गुप्ता ने कहा कि उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने से बड़ी दुर्घटना टल गई क्योंकि हाईकोर्ट के आसपास हजारों की संख्या में कारें खड़ी रहती हैं। उनका कहना था कि अवकाश नहीं होता तो आग की चपेट में कई कारें आ जातीं।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है।

Exit mobile version